पायलट को जवाब देने के लिए मातृकुण्डिया में होगी गहलोत की बड़ी सभा

पायलट को जवाब देने के लिए मातृकुण्डिया में होगी गहलोत की बड़ी सभा

भीलवाड़ा (हलचल)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मातृकुण्डिया 27 फरवरी को होने वाली आमसभा को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी माना जा रहा है, ऐसी चर्चा है कि हाल ही में सचिन पायलट द्वारा की गई जनसभा का जवाब देने के लिए इस सभा को बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और इसे लेकर तीन जिलों के कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वैसे तो सहाड़ा और राजसमंद में उप चुनाव को लेकर चित्तौडग़ढ़ जिले के धार्मिक स्थल मातृकुण्डिया में संयुक्त आम सभा रखने की बात कही जा रही है लेकिन सूत्रों की माने तो इस जनसभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों को एकत्रित करने को कहा गया है। इसे लेकर भीलवाड़ा जिले को भी 10 हजार समर्थकों को वहां ले जाने का टारगेट दिया गया है और ज्यादा फोकस गंगापुर, रायपुर और सहाड़ा क्षेत्र का रहेगा लेकिन कांग्रेस के सभी हारे जीते विधायकों, प्रधान, नगर पालिका चेयरमेन को भी अपने-अपने क्षेत्र से समर्थकों को वहां ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है ताकि सचिन पायलट की सभा से इस सभा को बड़ी आयोजित कर जवाब दिया जा सके। इसके लिए भीलवाड़ा के अलावा चित्तौडग़ढ़ और राजसमंद के नेताओं को भी जवाबदारी सौंपी गई है और इसके लिए जयपुर में एक बैठक भी बुलाई गई है। बैठक में सभा को बड़े स्तर पर आयोजित करने के साथ ही उप चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की करने पर विचार हुआ है।

Read MoreRead Less
Next Story