टोंक हलचल। जिले की सदर थाना पुलिस ने ताश पत्तों पर जुआ खेल दाव लगाते 3 जुआरियों को गिरफ्तार कर 2500 रुपये की राशि जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व डीएसपी चंद्रसिंह रावत के निर्देशन में सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम विष्णु दत्त उ0नि0,आशाराम कानि 1351,खुशीराम कानि 1160,सजंयदत्त कानि. 1098 ने रुस्तमगंज एस्सार पेट्रोल पम्प के पास तीन व्यक्ति रूपयों पैसो का दांव लगाकर ताश पत्तों से जुआ खेलते गिरफ्तार किया। पकड़े गये आरोपितों में नरेश पुत्र ओमप्रकाश बैरवा निवासी घासीपुरा/हाजीपुरा, हनुमान पुत्र बैणीप्रसाद मीणा निवासी रहमानदिया थाना मेहन्दवास और बन्नालाल पुत्र मुकनलाल जाट निवासी धोली तलाई उर्फ रहीमपुरा शामिल हैं। पुलिस ने मौके से जुआ राशि 2500 रूपये व 52 ताश पत्ते बरामद किये हैं।