फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का राज्य सरकार द्वारा होगा सम्मान, टेलर का राज्य स्तर के लिए भेजा प्रस्ताव

फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का राज्य सरकार द्वारा होगा सम्मान, टेलर का राज्य स्तर के लिए भेजा प्रस्ताव

बनेड़ा ( केके भण्डारी) कोरोना महामारी में अग्रिम पंक्ति में योद्धा के रूप में कार्य करने वाले चिकित्सा विभाग की रीढ़ की हड्डी लेबोरेटरी टेक्नीशियन संवर्ग का राज्य सरकार द्वारा 15 अप्रैल को मेडिकल लैब टेक्नीशियन दिवस पर राज्य स्तर, जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा ।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह तंवर ने बताया कि निदेशक (अराजपत्रित) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान सरकार, जयपुर ने पत्र जारी कर 15 अप्रैल को मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन दिवस पर राज्य स्तर पर एक लैब टेक्नीशियन, जिला स्तर पर जिला कलेक्टर द्वारा 15 कार्मिक एवं उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी द्वारा 10 श्रेष्ठ कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन को सम्मानित करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए । तंवर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने उक्त आदेश अनुसार प्रदेश स्तर पर सम्मानित करने हेतु कुलदीप टेलर, लैब टेक्नीशियन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडलगढ़ (हाल - मोबाइल सैंपल संग्रहण वाहन) के नाम का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा दिया गया हैं ।

Read MoreRead Less
Next Story