शाहपुरा/ नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर कल 25 जनवरी को मानसिंहका भवन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक कैलाश मेघवाल सभी 35 वार्डों के उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। कार्यक्रम में प्रभारी चंद्रभान सिंह आक्या एवं नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी भी उपस्थित रहेंगे।
जानकारी देते हुए चुनाव सह संयोजक खुशीराम आचार्य ने बताया कि बैठक पूर्व 12:15 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों द्वारा कस्बे में मोटर साइकिल वाहन रैली निकाली जाएगी, इसको विधायक मेघवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।