भीलवाड़ा । आसींद क्षेत्र के पड़ासोली पंचायत के अधिकांश गांव में गेहूं की फसल को आए दिन नील गायो से नुकसान हो रहा है । पूरी रात सर्दी के मौसम में किसान खेतों की देखरेख करते हैं लेकिन सर्दी अधिक होने से किसान कुछ समय के लिए सो जाते हैं जिससे नीलगाय मौका पाकर गेहूं की फसल को खा जाती है व इस क्षेत्र में नील गायों की संख्या अधिक होने से किसान परेशान है । आए दिन फसल को नुकसान पहुंचा रही है।