जोधपुर। महामंदिर थाना इलाके में एक 13 साल के लडक़े ने शनिवार को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह 8वीं क्लास का छात्र था। पुलिस ने बताया कि बीजेएस कॉलोनी निवासी होमगार्ड कर्मी अजय सिंह के बेटे ने हिमांशु सिंह ने शुक्रवार को घर की छत पर बने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह जब लडक़े की मां किसी काम से कमरे गई तब हिमांशु का शव पंखे से लटका हुआ था। उसने साड़ी से फांसी लगाई थी। इसके बाद उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि थोड़ी देर पहले वह नीचे बैठकर टीवी देख रहा था। इसके बाद वह ऊपर बने कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद मां किसी काम से ऊपर गई तो उसे फंदे से लटकता पाया। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।