रायपुर (हलचल।) / थाना क्षेत्र के सबलपुरा में हुए हत्याकांड को लेकर बुधवार सांय जिला प्रमुख बरजी बाई भील ने सबलपुरा पहुच कर जगदीश कुमावत हत्याकांड के परिवार जनों से मुलाकात कर सांत्वना दी एवं सभी हत्यारों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करवाने का आश्वासन दिया साथ इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डाल चंद कुमावत, संकल्प से सिद्धि के जिला सह संयोजक नाथू लाल शर्मा, मुकेश कुमावत, किशन कुमावत, गोपाल जाट, सरपंच इंजी रामेश्वर लाल छिपा समाजसेवी लेहरु लाल भील मौजूद थे