चित्तौड़गढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 की तैयारियों के संबंध में विभिन्न उपखण्डों के अधिकारियों सहित पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
बैठक में आगामी पंचायतीराज सस्थाओं के चुनाव -2020 की रणनीती, कानून व्यवस्था और सूचारू एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करते हुए बिन्दूवार जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों एवं मतदान केन्द्रों, मतदान बूथों, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने, आदर्श आचार संहिता की पालना, रूटचार्ट, सेंवदनशील बूथों का चिन्हीकरण, मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, कानून व्यवस्था, संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर समुचित पुलिस व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर छाया, पानी, बिजली, रेम्प की जानकारी ली। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने एवं कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों को कम्यूनिकेशन प्लान भिजवाने, पुलिस अधिकारियो के साथ मतदान केन्द्रों का सयुंक्त निरीक्षण करने एवं पटवारियों और ग्राम सेवकों के कार्यों को लेकर भी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि स्वयं का मनोबल मजबूत रखकर और पूर्ण तैयारियों के साथ ही हम स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराएं। उन्होंने शस्त्र लाइसेंस धारक के शस्त्र जमा कराने तथा संवेदनशील केन्द्रों की मेपिंग इत्यादि के संबंध में विभिन्न उपखण्ड से आए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल ने पंचायतीराज आम चुनाव-2020 के चुनाव संचालन, चुनाव कार्यक्रम तथा दिशा निर्देशों की जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतन कुमार, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, उपखण्ड अधिकारी श्याम सुन्दर विश्नोई, जिले के समस्त रिटर्निंग अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।