राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सी पी जोशी की प्रेरणा से पंचायत समिति रेलमगरा में 29 जनवरी से 31 जनवरी आयोजित होने वाले रेलमगरा खेल कुम्भ 2021 के पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने रेलमगरा पंचायत समिति के सभागार में किया।
पंचायत समिति सभागार में आयोजित विमोचन समारोह में जिला कलेक्टर पोसवाल ने खेल कुम्भ की अब तक की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी मनसुख डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक छगन लाल पुरोहित, विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार, प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, विकास अधिकारी भंवरलाल विश्नोई, उप प्रधान कमलेश कुमार चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार व्यास, वेदांता हिंदुस्तान जिंक की मुख्य सुरक्षा अधिकारी अंजली अय्यर, तहसीलदार ईश्वर खटीक सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
देलवाड़़ा के तहसील कार्यालय व खेल स्टेडियम का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर पोसवाल ने सोमवार को जिले की देलवाड़ा तहसील के तहसील कार्यालय व देलवाड़ा खेल स्टेडियम का निरीक्षण भी किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल व सम्बधित अधिकारी उपस्थित थे।