चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर के के शर्मा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मातृकुंडिया पहुँच कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 27 फरवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर और एसपी ने सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से अधिकारियों से घंटों तक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। दोनों अधिकारियों ने सभा स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपेड सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। सुरक्षा और कानून व्यवस्था की दृष्टि से दोनों अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर एडीएम रतन कुमार, जिला परिषद् सीईओ ज्ञानमल खटीक, उपखंड अधिकारी सुनील शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।