boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

संगठन में साइबर योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका  है - अविनाश जोशी 

संगठन में साइबर योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका  है - अविनाश जोशी 

राजसमन्द( राव दिलीप सिंह)  राजसमन्द उपचुनाव भाजपा की जीत से देश के अन्य राज्यो के कार्यकर्ताओं को भाजपा के कार्यकर्ता होने पर गर्व होता है क्योंकि भाजपा का कार्यकर्ता संगठन से दिल से जुड़ा हुआ है उसको फर्क नही पड़ता कि चुनाव में प्रत्याशी कौन कार्यकर्ताओ को सिर्फ कमल की जीत दिखती है और कमल की जीत से  ही कार्यकर्ता खुश रहता है और दुगुने जोश और उत्साह से प्रत्येक कार्यकर्ता सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से ओर मेहनत करता है जिससे संगठन और मजबूत बन सके यह ताकत है सोशल मीडिया के योद्धाओं की , आज के समय मे सोशल मीडिया के प्रत्येक योद्धाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है वह कोई सा भी चुनाव हो उसको जीता करके भाजपा की झोली में डाल सकता है 

भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व रानीवाड़ा से विधायक नारायण सिंह देवल ने सोशल मीडिया के सम्मेलन में कही ।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आई टी प्रदेश प्रभारी अविनाश जोशी ने कहा कि आज किसी भी संगठन को आई टी व सोशल मीडिया के द्वारा ऊचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है और भाजपा संगठन में सोशल मीडिया का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि जो भी केंद्र सरकार की योजनाएं है तथा जो भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान है वह सोशल मीडिया के माध्यम से देश के आखिरी व्यक्ति के पास पहुंचाने की ताकत है आज के समय मे प्रत्येक व्यक्ति के पास जितना मत का अधिकार है उसके बराबर ही अपने अंगूठे के माध्यम से एक लाइक ,कमेंट से किसी भी अभियान को सफल बनाया जा सकता है प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र कौशिक ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि आज राजसमन्द उपचुनाव में हम सभी सोशल मीडिया योद्धाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है क्योंकि प्रत्येक बूथ स्तर तक सोशल मीडिया योद्धाओं  एक टीम की सरंचना होगी जो प्रत्येक योजनाओं व विभिन्न अभियानों को धरातल पर उतरेगा इसके साथ ही केंद्र सरकार से जो भी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्ति है उनके पास जाकर के उनके अनुभवों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने का कार्य भी साइबर योद्धाओं का है आज के युग मे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, यु ट्यूब, इंस्टाग्राम आदि सोशल साइट्स के माध्यम के द्वारा हम घर बैठे बैठे संगठन का कार्य कर सकते है इसमें अहम भूमिका महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों की भी है जिनकी बदौलत आज संगठन एक अच्छी स्थिति में है सम्मेलन को दामोदर अग्रवाल ,विधानसभा उपचुनाव प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान व तुषार जिंदल ने भी सम्बोधित किया ।

सम्मेलन का संचालन गिरिराज काबरा व प्रह्लाद जोशी ने किया व आभार  यशवंत मंडावरा ने किया ।

इस सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, बंशी लाल खटीक,महेंद्र कोठारी,कर्ण सिंह राव,हितेश पालीवाल चारभुजा, कैलाश वैष्णव ,मनोज मेघवाल, मनोहर चौधरी, प्रमोद गौड़ ,सम्पत नाथ सिंह चौहान,भानु प्रजापत,असलम मोहम्मद सहित सभी साइबर योद्धा उपस्थित थे