देवली( कृष्ण गोपाल शर्मा)शनिवार सुबह आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज देवली शहर में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। देवली शहर से 9 तथा जहाजपुर क्षेत्र से 2 समेत कुल 11 पॉजिटिव आए है, जो बेहद चिंताजनक बात है।
राजकीय अस्पताल कोविड सेल के जिनेन्द्र बिलाला ने बताया कि शहर की विवेकानंद कालोनी से एक, वार्ड नं 4 महाजन मोहल्ले से 1, धान मंडी चौराहे से 2, आईपीएस स्कूल के पास वाले इलाके से 3, पुलिस थाना देवली से 2 समेत कुल 9 पॉजिटिव आए है। जबकि शहर से जुडी ज्योति कालोनी, कुंचलवाड़ा रोड इलाक़ो से 1-1 समेत 2 अन्य पॉजिटिव की संख्या को मिलाकर आज कुल 11 पॉजिटिव आए है।