कोरोना ने 2021 के सभी रेकार्ड तोड़े, एक ही दिन में चार की मौत, 185 संक्रमित, सहमा भीलवाड़ा

कोरोना ने 2021 के सभी रेकार्ड तोड़े, एक ही दिन में चार की मौत, 185 संक्रमित, सहमा भीलवाड़ा

भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना ने 2021 के सभी रेकार्ड तोड़ दिये। आज 185 लोग जहां संक्रमित सामने आए हैं वहीं चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। सर्वाधिक 21 संक्रमित शहर के बापू नगर इलाके से सामने आए हैं और यह इलाका कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आने से जहां चिकित्सा विभाग सकते में आ गया वहीं आमजन में भी खलबली मच गई है।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के तहत आज भीलवाड़ा में इस साल के सर्वाधिक 2050 लोगों की सैंपलिंग की गई। इनमें से 185 संक्रमित पाए गए। कोरोना की दूसरी लहर में यह सबसे बड़ी संख्या है। शहर का बापू नगर इलाका कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां सर्वाधिक 21 संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा गुलाबपुरा व शहर के शास्त्रीनगर में 13-13, काशीपुरी 14, मांडल व सुभाष नगर में 11-11, मांडलगढ़ और सहाड़ा में 10-10 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर मंगलवार शाम और बुधवार सुबह तक कोरोना का जिला अस्पताल में उपचार करवा रही दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। 24 घंटे में मौतों का यह आंकड़ा भी इस वर्ष का सर्वाधिक है। मरने वालों में सिंधुनगर व सांगानेर के दो पुरुष और करेड़ा व कमालपुरा की दो महिलायें शामिल हैं।
कहां-कितने संक्रमित मिले
आसींद (दौलतगढ़, आसींद व परा) 5, बनेड़ा (बगराना, आमली और बनेड़ा) 7, बापूनगर (सेक्टर एच, जी, सी, वी, नया बापूनगर) 21, चपरासी कॉलोनी (बाबा धाम, बसंत विहार, गायत्री नगर) 8, चंद्रशेखर आजाद नगर (सेक्टर आर, आजाद नगर, सीएसआजाद नगर, कमला एन्क्लेव) 11, गुलाबपुरा (हुरड़ा, तस्वारियां, गुलाबपुरा व जिंक कॉलोनी) 13, जहाजपुर (पंडेर, जहाजपुर) 4, काशीपुरी (गुलमंडी, सिरकी मोहल्ला, भोपालगंज)14, कोटड़ी (कोटड़ी, छीपों का आकोला, कल्याणपुरा, भगवानपुरा) 7, मांडल (बागौर, गुड्डा, मांडल व करेड़ा) 11, मांडलगढ़ (मांडलगढ़, बीगोद,बरूंदनी, बिजौलिया)10, पुर 1, रायपुर (रायपुर, महेंद्रपुरा, बोराणा)9, सांगानेरी गेट (सांगानेरी गेट, दादाबाड़ी, तिलकनगर,आदर्शनगर)7,सहाड़ा (सहाड़ा, गंगापुर, आमलीखेड़ा) 10, सांगानेर (संजय कोॅलोनी,सांगानेर, विजय सिंह पथिक नगर व सांगानेर कॉलोनी)9, शाहपुरा (रूपपुरा, मंडोलिया,शाहपुरा, ढीकोला)7, शास्त्रीनगर (शास्त्री नगर,पंचवटी, वैभव नगर, श्याम विहार) 13, सुभाष नगर (आरके कॉलोनी, आरसीव्यास,सुभाषनगर,रमा विहार)11, सुवाणा (सुवाणा, आटूण, आरजिया व ईरांस) 7।

Read MoreRead Less
Next Story