कोठारी नदी का दूषित पानी पहुंचा घरों में, तहसीलदार व प्रदूषण नियंत्रण की टीम पहुंची

कोठारी नदी का दूषित पानी पहुंचा घरों में, तहसीलदार व  प्रदूषण नियंत्रण की टीम पहुंची

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकट से गुजर रही कोठारी नदी में इन दिनों काला व लाल रंग का पानी बह रहा है जो पीने लायक भी नहीं है | यह प्रदूषित पानी अब नलों के माध्यम से घरो तक पहुंच चुका है | ग्रामीण इस पानी को पीने से कतरा रहे हैं | जब इसकी सूचना आज ग्रामीणों द्वारा सरपंच महावीर सुवालका को दी गई, तो सरपंच महावीर सुवालका ने मौके पर पहुंचकर नदी में बह रहे काले पानी को देखा | तो कोटड़ी तहसीलदार हनुत सिंह रावत तथा प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम को इसकी सूचना दी | सूचना पर तहसीलदार हनुत सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर नदी में बह रहे प्रदूषित पानी को देखा व आसपास के कुओं पर भी जाकर पानी को देखा, प्रदूषण नियंत्रण मंडल को इसकी सूचना दी | सूचना पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वैज्ञानिक अधिकारी कुंज बिहारी पालीवाल व महेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर नदी में बह रहे दूषित पानी को देखा और सैंपल लिए | जिस दौरान सवाईपुर सहित सालरिया, ढ़ेलाणा गांवों के कई ग्रामीण वहां पर मौजूद थे | कोठारी नदी का पानी आसपास के कुओं मे भी जाता है, जिस कारण आसपास के कई कुओं का पानी भी प्रदूषित हो चुका है | जो अब न तो पीने लायक है और ना ही फसलों में सिंचाई करने लायक है | वहीं खेतों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है | निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में कोठारी नदी में बने सरकारी कुए का पानी गांव में सप्लाई होता है जो लाल व पीले रंग का आ रहा है | पिछले कई दिनों से लाल पीले रंग का आ रहा है | पानी को देखकर अब तो ग्रामीण इस पानी का उपयोग करने से भी कतरा रहे हैं | पहले ग्रामीण इस पानी का उपयोग पीने व नहाने में करते हैं | लेकिन जब से प्रदूषित पानी नलों के माध्यम से घरों में आ रहा पहुंचा है, तब से ग्रामीण इस पाने का प्रयोग करने में कतरा रहे हैं ||

Read MoreRead Less
Next Story