स्काउट प्रशिक्षण स्थल पर चिंतन दिवस समारोह आयोजित

स्काउट प्रशिक्षण स्थल पर चिंतन दिवस समारोह आयोजित

स्काउट प्रशिक्षण स्थल पर चिंतन दिवस समारोह आयोजित
प्रतियोगिताओं का किया आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउटरों का किया सम्मान
शाहपुरा -
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शाहपुरा की ओर से आज लार्ड बेडेन पावेल का जन्मोत्सव के मौके पर स्काउट गाइड प्रशिक्षण स्थल पर चिंतन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउटरों का सम्मान भी किया गया।
प्रशिक्षण शिविर केंद्र शिवपुरा (प्रतापपुरा) में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर (गाइड) रीता धोबी ने किया।
आज इस मौके पर निबंध, पोस्टर, क्वीज, देशभक्ति गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें क्रमशः प्रथम स्थान केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के धनराज कहार, आरती तेली, अनिल कहार, आयुषी ग्रुप, कोमल कहार व द्वितीय स्थान नेहा सोनी, सुमन माली रही। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा से द्वितीय स्थान पर दीपिका कंडारा, रिंकू कहार ,पिंकी प्रजापत ग्रुप ,संजना रेगर रहे। तृतीय स्थान में किशन धाकड़ ,सुनीता कहार रही। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ स्काउट धनराज कहार को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 40 स्काउट स्काउटर नवनीत सिंह राणावत के नेतृत्व में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद भंवर लाल शर्मा ने की। मुख्य अतिथि राजस्थान निजी स्कूल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड मौजूद रहे।़ विशिष्ट अतिथि के रूप् में पार्षद राजेश सोलंकी, पार्षद कमलेश धाकड़, पार्षद भानु प्रताप सिंह थे।
स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर ने स्काउट आंदोलन के प्रतिवेदन में उपलब्धियां रखी। कोषाध्यक्ष जयशंकर पाराशर, चंद्रशेखर जोशी, बन्ना लाल बेरवा, नानूराम रेगर, महेंद्र गुर्जर ,रश्मि व्यास, अनवर खान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भगवत सिंह लुंलास ने किया।

Read MoreRead Less
Next Story