चंबल प्रोजेक्ट श्रमिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, 2 फरवरी से शाहपुरा में देगें धरना

चंबल प्रोजेक्ट श्रमिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, 2 फरवरी से शाहपुरा में देगें धरना


शाहपुरा -()

शाहपुरा स्थित चंबल प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले सभी श्रमिकों को व्यवस्थापक कंपनी मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा श्रमिक मांगे नहीं मानने की वजह से करीब एक माह से चल रहा गतिरोध और बढ़ गया है। करीब 1 माह से गतिरोध के चलते तकरीब 40 श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं। कंपनी प्रबंधन की दादागिरी के चलते श्रमिकों की कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। इससे पूर्व भी श्रमिकों द्वारा शाहपुरा में भी प्रदर्शन किया था तथा कंपनी प्रबंधन से अपनी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया गया था। बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन द्वारा उल्टा श्रमिकों के ऊपर कार्यवाही की गई।
श्रमिक यूनियन के प्रवक्ता पंकज चौधरी ने बताया कि प्रोजेक्ट के सभी ठेका कर्मचारियों ने किसी तरह की सुनवाई नहीं होने पर भीलवाड़ा पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान मेगा प्रोजेक्ट के जिम्मेदार अधिकारी के नहीं आने की वजह से श्रम विभाग ने उन सब को अनुपस्थिति कर दिया और आगे की तारीख दे दी। अतः श्रमिकों ने सामूहिक निर्णय करके बताया कि आगामी 2 फरवरी से उपखंड कार्यालय के बाहर श्रमिकों द्वारा धरना दिया जाएगा।

Read MoreRead Less
Next Story