चित्तौडगढ । बुन्दी रोड स्थित मेवाड़ के महान सुफी संत हजरत सैयद सरदार अहमद कादरी चिश्ती अशरफी सा. रहमतुल्ला अलेयह के सज्जादानशीन मोहम्मद सलीम अशरफी ने मुश्ताक खान बाॅलीवुड एक्टर्स एवं काॅमेडियन का चित्तौडगढ़ आने पर खानकाहे कादरिया चिश्तिया अशरफीया की तरफ से दस्तारबन्दी कर प्रतिक चिन्ह (विजय स्तम्भ) भेंट किया।
इस मौके पर मुश्ताक खान, बाॅलीवुड एक्टर्स एवं काॅमेडियन का स्वागत किया साथ ही इनके साथ आये हुए मोहम्मद हारून रंगरेज की भी दस्तारबन्दी कर स्वागत किया। इस मौके पर इनायत हुसैन, असलम खान, मोहम्मद उजेर अशरफी, मोहम्मद शोएब, व अशरफी साहब के मुरीदीन मौजूद थे।