राशमी (महावीर मेघवंशी) । आम मेवाड़ सालवी समाज युवा महासभा की बैठक आज सम्भागीय अध्यक्ष देवकिशन मेघांश की अध्यक्षता में मातृकुंडिया में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति व जनजाति विकास परिषद के अजमेर संभाग अध्यक्ष गिरधारीलाल काला, विशिष्ट अतिथि महासभा के संरक्षक मदन औजस्वी चित्तौड़गढ़, नेशनल अवार्डी श्यामसिंह सालवी, छोटी सादड़ी, रामलाल बोरज, तुलसीराम सालवी, गिलूण्ड आदि थे। विश्वरत्न संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर के छवि चित्र पर माल्यार्पण के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ। महासचिव तुलसीराम सालवी ने बताया कि बैठक में सामाजिक सरोकार, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आगामी 6 दिसम्बर परिनिर्वाण दिवस को रामदेव मंदिर मात्रिकुंडियां परिसर में आयोजित करने, समाज के मेवाड़ स्तरीय स्मारिका 2021 के प्रकाशन हेतु मंथन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना रोकथाम हेतु नो मास्क नो एंट्री के साथ सोशल डिस्टेंस, नियमित हाथ धुलाई, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के प्रयोग सम्बन्धी शपथ ली। कालूराम आरणी ने बताया कि मीटिंग समाजजनों के आगमन व उपस्थिति से ऊँचाईंयों पर पहुँची वहीं नेक विचारों व बेशकीमती सुझावों से समाज की दिशा व दशा बदलेगी । इस दौरान भीलवाड़ा के गिरधारीलाल काला के अजा व जजा परिषद् के अजमेर सम्भागीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर तस्वीर व उपरणा ओढा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मराज मेघवंशी, भगवानलाल सालवी, रामदेव सालवी भीलवाड़ा, कालूराम आरणी, मदन लक्ष्मीपुरा ने बैठक को संबोधित किया। बैठक के दौरान कोरोना रोकथाम गाइड लाइन का उपयोग करते हुए संतोष सालवी, मनोहर कपासन, रमेश चंद्र गुरजनिया, देवांशु कांगनी सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।