बेमाली की बेटी मेना शर्मा को पीएचडी उपाधि

बेमाली की बेटी मेना शर्मा को पीएचडी उपाधि

करेड़ा अशोक श्रोत्रिय।मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के हिंदी विभाग की शोधार्थी जिले के बेमाली निवासी मेना शर्मा सुपुत्री गोपाल शर्मा एवं श्रीमती शांता शर्मा ने हिंदी कथा साहित्य में चित्रित संचार माध्यमों का विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। डॉ•मेना शर्मा ने यह शोध कार्य सुखाड़िया विश्वविद्यालय की भूतपूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ• आशा मेहता के निर्देशन में पूरा किया । डॉ• मेना के इस कार्य में माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज, भीलवाड़ा के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ• मनीष रंजन का विशेष मार्गदर्शन रहा। डॉ• मेना शर्मा मूलतः करेड़ा तहसील के बेमाली गांव से पीएचडी करने वाली पहली बेटी है जो वर्तमान में जिले के बनेड़ा सीनियर विद्यालय में हिंदी प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं।

Read MoreRead Less
Next Story