राजसमंद (राव दिलीप सिंह)। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने व व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनीष कुमार वैष्णव ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जेल की बंदी क्षमता 55 है जबकि कारागृह में 130 बंदी मिले। बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बंदियों की समस्याएं सुनीं। कारागृह भोजन व्यवस्था समुचित पाई गई। कारागृह में निरूद्ध दो विचाराधीन बंदी जिनमें से एक एचआईवी पॉजीटिव है एवं एक अन्य बंदी जो टीबी का मरीज है उन्हें पृथक से बैरक में रखा जा रहा है, उनके नियमित उपचार के निर्देश दिए गए।
सचिव ने बंदियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे में बताया कि पहला सुख निरोगी काया होता हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। अत: शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिये नियमित प्रात: जल्दी जागकर व्यायाम, प्राणायाम करने चाहिए। वैष्णव ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश भी दिए।