boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

14 करोड़ में बिकने पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को नहीं भरोसा, कहा- मेरी इतनी उंची बोली कैसे लगी

14 करोड़ में बिकने पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को नहीं भरोसा, कहा- मेरी इतनी उंची बोली कैसे लगी

क्राइस्टचर्च। गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को लेकर उंची बोली लगाई गई। आखिर में जाकर पंजाब किंग्स की टीम ने 14 करोड़ की मोटी कीमत पर इस बोली को डन किया और उनके अपना टीम में शामिल किया। उन्होंने कहा कि जब उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई गई, तो वह हैरान हो गए थे और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि पंजाब किंग्स ने उन पर इतनी मोटी बोली लगाई है।

इस सत्र में बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले रिचर्डसन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए क्राइस्टचर्च में होटल में आइसोलेशन के दौरान आइपीएल नीलामी को देख रहे थे। मेरा नाम पुकारा गया और एकबार तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे 20 मिनट तक किसी ने बोली लगाई ही नहीं।उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैंने कल मैच खेला हो। कई तरह की भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था और मैं मानसिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहा था। मुझे विश्वास नहीं हुआ कि इतनी बड़ी बोली लगाई गई है। भावनाएं पूरी तरह से हावी थीं। ऐसे में आप भूल जाते हो। आपको विश्वास नहीं होता है।आप दोबारा देखते हो (कि आपको कितने में खरीदा गया है), आप तीसरी बार, चौथी बार देखते हो। उसमें थोड़ा समय लगा और मैं अब भी उस पल में जी रहा हूं। मैं चेतनाशून्य हो गया था। मैं उसे देख रहा था लेकिन ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं उसे नहीं देख रहा हूं। सबकुछ होने के बाद मैं वास्तव में बेहद उत्साहित था।'

24 वर्षीय रिचर्ड्सन ने 2017 में अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद दो टेस्ट, 13 वनडे और नौ टी-20 खेले हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलना है लेकिन अभी मैं इसमें नहीं खेल रहा हूं, इसलिए जो सामने हो रहा है, वह मेरे लिए अहम है। अभी यह मेरे लिए टी-20 क्रिकेट है।'