श्रीनगर। भारतीय सेना ने केरन सेक्टर में पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम करते हुए सरहद पार की कई चौकियों, बंकरों, लॉन्चिंग पैड, आयुध एवं तेल डिपो को भी तबाह कर दिया। उत्तरी कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी आतंकियों और सैनिकों की टीम भाग खड़ी हुई। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना की कार्रवाई में 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं जबकि 10-12 घायल हुए हैं। मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों में दो से तीन स्पेशल सर्विस के कमांडोज हैं।
वीरगति को प्राप्त हुए पांच भारतीय जवान
हालांकि पाकिस्तान की गोलाबारी में पांच भारतीय जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गए। गोलाबारी में चार भारतीय नागरिकों की भी मौत हुई है। यही नहीं पांच सुरक्षाकर्मियों समेत कुल 16 लोग जख्मी हुए हैं। उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर युद्ध जैसी स्थितियां बन गई हैं। बताया जाता है कि सबसे ज्यादा गोलाबारी उड़ी सेक्टर में हुई। जम्मू संभाग के कठुआ के हीरानगर और पुंछ में भी कई सेक्टरों में पाकिस्तान ने गोलाबारी की है। भारतीय सेना पाकिस्तानी फौज की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
बैट हमला नाकाम
एक सैन्य अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पाक सेना की एक टीम ने भारतीय इलाके में घु़सपैठ की कोशिश की। अग्रिम इलाके में तैनात भारतीय जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उनके तीन कमांडो मार गिराए। केरन में मुंह की खाने से हताश पाक सेना ने कुपवाड़ा जिले में टंगडार व नौगाम सेक्टर के अलावा बांडीपोर के गुरेज में भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने तोप और मोर्टार से गोले दागे। इसमें नौगाम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल शहीद और कांस्टेबल वासु राजा घायल हो गए।