सात साल के बच्चे से गलत काम करने वाला आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

सात साल के बच्चे से गलत काम करने वाला आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

भीलवाड़ा हलचल। जिले के पंडेर थाना सर्किल से रविवार को एक बहला कर अपने साथ जंगल में ले जाने के बाद गलत काम करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पंडेर थाने में दर्ज मामले की जांच हनुमान नगर थाना प्रभारी को सौंपी गई थी।
हनुमान नगर थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान ने हलचल को बताया कि पंडेर थाना सर्किल में रहने वाला एक सात साल का मासूम बालक शनिवार शाम चार बजे गांव में ही खेल रहा था। इसी दौरान पंडेर थाने के ओडियाखेड़ा गांव का कुंदन मीणा बाइक लेकर उसके पास गया। इस कुंदन ने बच्चे को पशुओं का दुग्ध निकालकर वापस आने की बात कहते हुये बाइक पर बैठाया और सुनसान जगह ले गया। जहां आरोपित कुंदन ने बच्चे के साथ गलत काम किया। इसके बाद कुंदन, इस बालक को पुन: गांव में लाकर छोड़ गया। उधर, बालक ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद रविवार को परिजनों ने पंडेर थाने पहुंच कर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। मामले की जांच हनुमान नगर थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान को दी गई। उन्होंने मामले की जांच करने के बाद आरोपित कुंदन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस अदालत में पेश करेंगी।

Read MoreRead Less
Next Story