boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

आँवा प्रीमियर लीग सीजन -3 का हुआ समापन

आँवा प्रीमियर लीग सीजन -3 का हुआ समापन

 दूनी/टोंक(हरि शंकर माली)। आँवा मे एक सप्ताह से चल रही आवां प्रीमियर लीग सीजन -3 क्रिकेट प्रतियोगिता भव्य समारोह के साथ समापन हुआ । समापन मे अतिथियों का जमावड़ा रहा। समापन के मुख्य अतिथि ग्राम  आँवा के पूर्व सरपंच राधेश्याम  चंदेल रहे व विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी रामेश्वर  गुर्जर  ,  पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी मुकेश  गुर्जर व रामदेव सरपंच साहब रहे। 

प्रतियोगिता के आयोजक दीपक प्रजापति महारानिया व नरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि ए पी एल प्रतियोगिता आई पी एल  के तर्ज पर कराई जाती है। जिसमे फाइनल मुकाबला यंग 11 स्टार व आरडियंस के बीच खैला गया जिसमें यंग 11 स्टार ने आरडियंस को एक रोमांचक मुकाबले मे 5 विकेट से हराकर खिताब  अपने नाम किया। अतिथियों के द्वारा सभी खिलाड़ियों व दोनों फाइनलिस्ट टीमो को पुरस्कार वितरित किये गये जिसमे प्रतियोगिता के सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी दिनेश मीणा को चुना गया । समापन मे ए पी एल समिति के अध्यक्ष परवेज हसन व समिति के सदस्य प्रेम शंकर माहुर, शाहरूख खान ,रामेश्वर चंदेल, विक्रम करमावत व पंचायत समिति सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी  अशफाक मंसुरी भी मौजूद थे । प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी व 21 हजार नकद पुरस्कार दिया गया व व सक्सेस कोचिंग क्लासेज़ कि तरफ से विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मैडल बांटे गयै ।