86 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई कोरोना वैक्सीन

86 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई कोरोना वैक्सीन

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलावटिया में सोमवार को स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.नरेंद्र पारेता ने बताया कि कुल 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट था उनमें से 86 स्त्री -पुरुषों ने वैक्सीन लगवाई। सर्वप्रथम आयुष मेडिकल एसोसिएशन भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार वर्मा ,राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला अध्यक्ष नारायण लाल माली, राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह ने सर्वप्रथम वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन के दौरान किसी को भी एडवर्स इफैक्ट नहीं हुआ l अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश गौतम ने टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया l कुल वैक्सीनेशन 86% हुआ। इसमें 57 महिला और 29 पुरुष चिकित्साकर्मियों को वैक्सीन लगाया गया l टीकाकरण सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला। इस दौरान डॉ. पूजा मीणा, राजेश, निर्मला, चंदा ,गायत्री,संगीता, अंजुला ,अशोक, सोहन देवी ,पवन, सीमा ,राधेश्याम ,अमित, महेंद्र , कैलाश व अनीता मौजूद रहे।

Read MoreRead Less
Next Story