इटली में बस पलटने से 21 लोगों की मौत

इटली  में बस पलटने से 21 लोगों की मौत

यूरोपीय देश इटली में बड़ा सड़क हो गया, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इटली के अधिकारियों की मानें तो हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना इटली के वेनिस शहर की ह।

बचाव कार्य जारी है।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेनिस के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने बताया कि मंगलवार शाम वेनिस के मेस्त्रे में एक बस पलटकर सड़क से नीचे उतर गई। रेलवे ट्रैक के पास गिरी बस में तुरंत आग लग गई। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई तो वहीं सिर्फ 15 लोगों को ही जिंदा बचाया जा सका है। पुलिस की मदद से बचाव दल ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया है। हालांकि, कुछ लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का असल कारण क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना की जांच की जा रही है।

Read MoreRead Less
Next Story