भीलवाड़ा (अंकुर) भीलवाड़ा में सुबह 10 बजे तक सर्वाधिक आसीन्द में 24.61% मतदान हुआ है । भीलवाड़ा में 12. 56 प्रतिशत वोट पड़े हैं जबकि गंगापुर में 19 .78 गुलाबपुरा में 19.78, जहाजपुर में 18 .16 मांडलगढ़ में 13.56 और शाहपुरा में 18.48 प्रतिशत मतदान हुआ है जिले भर में कुल मिलाकर 14. 38% वोट पड़े हैं!
- जिला कलेक्टर शिवप्रकाश एम. नकाते और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने नगर परिषद चुनाव को लेकर बूथों का जायजा लिया । दोनों अधिकारी गुलमंडी आसपास के क्षेत्र में पहुंचे हैं।
- श्रंग ऋषि आश्रम बूथ पर दो उम्मीदवारों के आने जाने को लेकर कहासुनी हो गई बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया ।
- वार्ड 64 के सुभाष नगर में बिगड़ा माहौल, क्रॉस वोटिंग का आरोप लगा भड़के भाजपाई, भाजपा नेता उदय कुमावत से हुई धक्का मुक्की।
- वार्ड नंबर 39 में भाजपा प्रत्याशी द्वारा मतदान केंद्र में जाने और वहां वोट की अपील करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध और हंगामा किया बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया ।