राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि वे स्वयं कोरोना की राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना कर रहे है। उन्होंने कहा कि यदि वे स्वयं कोरोना गाईड लाईन की पालना नहीं करते है, तो किसी और को ये करने के लिये कहने का स्वयं को अधिकारी भी नहीं मानतें।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.जोशी आज गुरूवार को जिले के नाथद्वारा में श्रीनाथ इन्स्टीटृयूट में कोरोना महामारी के विरूद्व आमजन को जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे विशाल जनजागरूकता कार्यक्रम व जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होेंने कहा कि कोरोना में सभी प्रकार की सावधानी व सजगता बरतें। वे स्वयं भी 70 वर्षीय होने के कारण इसका ध्यान रखते है, क्योंकि सरकार ने कहा है कि अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को विशेष ध्यान रखना चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसलिये आप सभी भी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि देश ने कई चुनौतियों व समस्याओं का सफलता के साथ सामना किया है। डॉ. जोशी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी को रोकने व आमजन को जागरूक करने के लिये प्रचार-प्रसार कर रही है। जिससे कि आमजन के जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसके लिये लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा किये गये कार्य भी सराहनीय रहे है। इस अवसर पर उन्होेेंने क्षेत्र के लिये डीएमफटी के माध्यम से विकास व योजनाबद्व विकास पर भी विचार व्यक्त किये।
इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि डीएमफटी के माध्यम से जिले के सभी क्षेत्रों में संतुलित और समग्र विकास करने के प्रयास किये जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ.जोशी के मार्गदर्शन से व सरकार विकास में कोई कमी नही रखेगी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि कोरोना की अभी वैक्सीन नही आयी है। इसलिये मास्क ही वैक्सीन है। इसके लिये सावधानी, सजगता और किसी भी प्रकार की कोई ढ़िलायी नहीं बरते।
कोरोना जागरूकता के लिये ऑटो रैली,
जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई,
स्ंवय हाथ धोकर दिया संदेश, मास्क वितरण व जागरूकता पोस्टर का विमोचन
इस अवसर पर डॉ. जोशी व प्रभारी मंत्री ने जिला परिवहन विभाग द्वारा आयोजित ऑटो रैली को व जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई व इस अवसर पर स्ंवय ने हाथ धोकर आमजन को जागरूकता का संदेश भी दिया व मास्क वितरण व कार्यक्रम में जिला प्रशासन व अन्य विभाग द्वारा तैयार पोस्टर का विमोचन भी किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत भी किया साथ ही उनके साथ संवाद भी आयोजित किया गया।
ये रहे उपस्थित -
इस अवसर पर जिला कलक्टर पोसवाल, नगर पालिका नाथद्वारा अध्यक्ष मनीष राठी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद निमिषा गुप्ता, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, पुलिस उपाधीक्षक नाथद्वारा, जिला परिवहन अधिकारी अनिल पान्ड्या, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी बुनकर, विकास अधिकारी रेलमगरा, समजासेवी देवकीनन्दन गुर्जर, मांगीलाल कटारिया, योगेन्द्र सिंह, किशनलाल गाडरी, सरपंच संघ के संदीप श्रीमाली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।