उदयपुर (राव दिलीप सिंह) मावली वल्लभनगर देहात विधानसभा क्षेत्र की तीनों कार्यकारिणी की मीटिंग बुधवार को काली पहाड़ी माताजी मंदिर वल्लभनगर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पन्नालाल माली घासा अध्यक्ष महिला संगठन के अध्यक्ष ललिता देवी वेवार मावली वल्लभनगर ने की मुख्य अतिथि के रूप में रामचंद्र जी व गणपत लाल कुलथिया फतहनगर भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला उदयपुर के उपाध्यक्ष ग्रामीण उदयपुर के जिला अध्यक्ष मेघराज जिला प्रभारी रामपाल फतहनगर रमेश फतहनगर कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष भगवतीलाल वो मीटिंग का आयोजन करता भेरूलाल हीरालाल जी सह देवड़ा ने अपना स्थान ग्रहण कर मीटिंग को संबोधित किया वह बाहर से पधारे हुए अतिथियों का स्वागत पुष्कर लाल युवा संगठन के महामंत्री मुकेश डासानिया द्वारा तेलुगु पन्ना ओढ़ाकर स्वागत किया गया मंच संचालन युगल किशोर के द्वारा किया गया जिसमें समाज के करीब 170 महिला व सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया जिसमें समाज में फैली कुरीतियों के ऊपर चर्चा व सामाजिक कार्य को लेकर चर्चा की गई समाज को कुरीतियों को बंद कर सही मार्ग पर चलने के लिए कहां