उदयपुर (राव दिलीप सिंह) जिले के मावली में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर किंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक कुंवर राव गगन सिंह जी के साथ किंग सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह बोयणा, महासचिव सुनील निमावत ,मावली प्रभारी प्रकाश जी वीरवाल, मावली युवा मोर्चा प्रभारी लव गुर्जर के साथ सुरेंद्र सिंह फलाबारा,देवी सिंह गुर्जर, संजय सिंह सिंदरली आदि ने निराश्रित बच्चों के लिए चप्पल, पतंगे,खेलने के खिलौने एवं मिठाइयां वितरित की।संस्था के संस्थापक चंदगुप्त सिंह चौहान द्वारा पधारे सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।