आसींद (मंजूर)। निजी मोबाइल कंपनी के टावर को बीएसएनएल टावर पर शिफ्ट करने के विरोध में महिलाओं ने एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड 6 में बीएसएनएल टावर संचालित है। यह टावर एक वाटिका में लगा है। अब वाटिका मालिक ने निजी कंपनी के टावर को भी इस टावर पर शिफ्ट करने की अनुमति दे दी है। ज्ञापन में कहा गया है कि इससे आसपास के क्षेत्र में रेडियेशन का खतरा और बढ़ गया है। ज्ञापन में निजी कंपनी के टावर नहीं लगाने के आदेश जारी करने की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी ज्ञापन में दी गई है।