उदयपुर (राव दिलीप सिंह)जिले के मावली में श्री कृष्ण महावीर गौशाला ट्रस्ट मंडल द्वारा किंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक कु. राव गगन सिंह जी का श्री कृष्ण महावीर गौशाला के ट्रस्टी मंडल ने आपका साफा पहनाकर सम्मान कार्यक्रम आयोजन किया। जिसमें किंग सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह सागवाडीया,महासचिव सुनील निमावत ,उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह बोयणा, मावली प्रभारी प्रकाश जी वीरवाल युवा मोर्चा प्रभारी लव गुर्जर, सुरेंद्र सिंह फलाबारा, देवी सिंह गुर्जर के साथ किंग सेना के सभी पदाधिकारी मौजूद थे ।
किंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने गायों को चारा खिलाकर गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला के ट्रस्टीयों ने बताया कि गायों के रखरखाव के लिए चारे के रखरखाव के लिए टीन शेड का निर्माण करने की आवश्यकता है जिसके लिए किंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर राव गगन सिंह जी ने सहर्ष गौ सेवा के लिए निर्माण कार्य की बात कही इसके लिए गौशाला के सभी ट्रस्टीयो ने किंग सेना का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट मंडल की ओर से बाबूलाल जी ,दिनेश जी, राकेश खटोड़, मनीष खटवाड़ ,आनंद जी बाफना, कुंदन जी तेली पारस जी भटेवरा, नरेश जी रावल, चंद्र प्रकाश जी सियाग ,राकेश जी ,सतनारायण जी पालीवाल, उत्तम जी सियाल , निलेश जी खटवाड, देवेंद्र सिंह जी जसवंत सिंह जी मेहता, भैरू लाल जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।