भीलवाड़ा हलचल। अब उदयपुर से दिल्ली तक इलेक्ट्रिक सेक्शन पर इलेक्ट्रिक इंजन संचालित ट्रेनें दौड़ाने की रेलवे तैयारी कर रहा है। शनिवार से यह सौगात शुरू हो जायेगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार उदयपुर-दिल्ली मार्ग पहली बार उदयपुर से इलेक्ट्रिक इंजन संचालित ट्रेन चालू करने की रेलवे ने तैयारी कर ली है। रेलवे ने उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला -उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालक को इलेक्ट्रिक सेक्शन पर शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे सूत्र बताते हैं कि उदयपुर से यह ट्रेन 18 जनवरी को, जबकि दिल्ली से यह ट्रेन 16 जनवरी को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाई जायेगी। रेलवे ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। यह ट्रेन शनिवार से निरंतर इसी सेक्शन पर संचालित होगी। गुरुवार को रेलवे ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया।