भूतिया कला गांव को अफीम क्षेत्र घोषित करने की मांग

भूतिया कला गांव को अफीम क्षेत्र घोषित करने की मांग

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । भूतिया कला गांव को अफीम क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर नारकोटिक विभाग से ग्रामीणों ने मांग की चित्तौड़गढ़ के भदेसर पंचायत समिति के नाहरगढ़ ग्राम पंचायत में आने वाले भूतिया कला गांव को अफीम क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई इसको लेकर क्षेत्र के श्रवण सिंह राव ने बताया कि भदेसर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के अंतर्गत भूतिया कला तथा भूतिया खुर्द गांव है पर नारकोटिक्स द्वारा दोनों गांव को एक मानकर अफीम के पट्टा दिए जाते हैं भूतिया कला गांव में 65 अफीम के लाइसेंस हैं पर उनको भूतिया खुर्द गांव में गिना जाता है इसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है तथा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने नारकोटिक्स विभाग से ज्ञापन देखकर मांग की है कि दोनों गांव को अलग-अलग गिना जाए ताकि अफीम किसानों को परेशानी ना हो इस मांग को लेकर उन्होंने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सोपा तथा भूतिया कला गांव के नाम से अलग से नारकोटिक्स विभाग द्वारा नामांतरण खोलने की मांग की।

Read MoreRead Less
Next Story