भूतिया कला के ग्रामीणों ने अफीम खेती की स्वीकृति के लिये सौंपा ज्ञापन

भूतिया कला के ग्रामीणों ने अफीम खेती की स्वीकृति के लिये सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। जिले की भदेसर तहसील की ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के राजस्व ग्राम भूतिया कला के अफीम किसानों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय संयोजक श्रवण सिंह राव के नेतृत्व में नारकोटिक्स विभाग खण्ड प्रथम के जिला अफीम अधिकारी को ज्ञापन देकर पट्टाधारी किसानों को इसी गांव में अफीम की खेती करने की स्वीकृति देने की मांग की है। अफीम किसानों ने दिए ज्ञापन में बताया कि जिले की भदेसर तहसील की ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के राजस्व ग्राम भूतिया में अफीम खेती करने के लिए लाईसेंस जारी किए जाते थे। लेकिन कुछ वर्ष पूर्व सरकार द्वारा इस गांव को दो अलग अलग राजस्व ग्राम में बांट दिया गया। जिसका एक भाग भूतिया खुर्द एवं एक भाग भूतिया कला नाम रखा गया। इससे करीब 40 लाईसेंसधारी किसानों की कृषि भूमि भूतिया कला क्षेत्र में चली गई। परन्तु लाईसेंस भूतिया खुर्द के नाम से जारी हो रहे हैं। इस कारण इन किसानों को अपनी जमीन, पानी आदि सुविधाएं होने के बावजूद अफीम की खेती के लिए भूतिया खुर्द गांव में जमीन व पानी किराए पर लेनी पड़ रही है। जिससे किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक भार एवं रखवाली के लिए भी अतिरिक्त व्यय करना पड़ रहा है। अफीम किसानों ने भूतियां कलां में अफीम काश्त करने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान शोभालाल जाट, ओंकार लाल, मदनलाल, कैलाश, भैरुलाल, रामप्रसाद जाट, शंकर दास, दयाराम, दशरथ सिंह, मदन शर्मा सहित कई किसान मौजूद रहे।

सांसद जोशी ने लिखा नारकोटिक्स आयुक्त को पत्र

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी ने नारकोटिक्स आयुक्त केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ग्वालियर मध्य प्रदेश को पत्र लिखकर पट्टाधारी भूतिया कलां के अफीम किसानों को इसी गांव में स्थित उनकी भूमि पर खेती करने की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में पत्र लिखा है। जोशी ने पत्र में बताया कि भूतिया गांव में पूर्व में अफीम काश्त के लिए किसानों को लाईसेंस जारी किये जाते थे। लेकिन भूतिया गांव को भूतिया खुर्द एवं भूतिया कलों में राजस्व विभाग द्वारा नामांकित किया गया। वर्तमान में विभाग द्वारा भूतिया खुर्द के नाम से अफीम लाईसेंस जारी किये जा रहे हैं। सांसद जोशी ने पत्र में भूतिया खूर्द में अफीम काश्त करने के इच्छुक किसानों को यथावत् रखते हुये भूतिया कलां के अफीम किसानों को नियमानुसार इसी गांव में अफीम की ख्ेाती करने की स्वीकृति देने की मांग की है।

Read MoreRead Less
Next Story