ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रेलर ने लगाई टक्कर, 25 फीट तक घसीटता ले गया, एक की मौत, तीन घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रेलर ने लगाई टक्कर, 25 फीट तक घसीटता ले गया, एक की मौत, तीन घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-उदयपुर हाइवे स्थित पोटलां बाइपास पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने खाद से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। भिड़ंत के बाद ट्रेलर, ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को करीब 30 फीट तक घसीटते हुये ले गया। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये। घायलों को गंगापुर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

गंगापुर थाने के सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल ने बीएचएन को बताया कि कुछ लोग दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में खाद भरकर खेतों में डालने जा रहे थे। इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को खेत का रास्ता बताने के लिए पोटलां निवासी भगवान 75 पुत्र हेमा खटीक पोटला पाइपास के नजदीक रोड़ पर खड़ा था। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली निकल चुकी थी, जबकि दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को भीलवाड़ा से उदयपुर की ओर जा रहे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे ट्रॉली उछल कर ट्रैक्टर पर जा गिरी। भिड़ंत के बाद भी ट्रेलर ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक बाइक के साथ ही चारों लोगों को करीब 30 फीट तक घसीटते हुये ले गया। हादसे में भगवान लाल खटीक की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं मंगलवाड़ चौराहा निवासी चुन्नीलाल पुत्र किशन बावरी, महिडा , रतलाम निवासी कैलाश पुत्र नानजी व देवाल, रतलाम निवासी कालू पुत्र बिरदी घायल हो गये। हादसे की सूचना पर एएसआई नारायण लाल, एएसआई जेठमल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को गंगापुर अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले भगवान लाल के शव का गंगापुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Read MoreRead Less
Next Story