जलदाय वि‍भाग में ऑनलाइन हाजिरी और अवकाश प्रार्थना पत्र का विरोध

जलदाय वि‍भाग में ऑनलाइन हाजिरी और अवकाश प्रार्थना पत्र का विरोध

भीलवाड़ा। जलदाय विभाग में ऑनलाइन हाजिरी एवं अवकाश प्रार्थना पत्र की व्यवस्था का विरोध शुरू हो गया है। राजस्थान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग संयुक्त संघर्ष समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में आज जलदायकर्मियों ने सिटी डिवीजन से सर्किल ऑफिस तक पैदल मार्च किया। फिर एसई को ज्ञापन सौंपा। पुर रोड स्थित सिटी डिवीजन ऑफिस पर इंटक के कन्हैयालाल शर्मा, पवन कुमार शर्मा, सिराजुद्दीन बागवान, अŽदुल सलीम शेख, सुरेश, भैरू, देवीलाल बैरवा, याद मोहमद, मेहबूब इलाही, सीताराम वैष्णव, अरुण राजपूत, नाथू गुर्जर, हीरा खटीक, नारायण जाट, भैरू गुर्जर, पूरनमल गुर्जर, शिव सिंह, दुर्गा लाल ढोली, दीपक राव सहित सभी कर्मचारी एकत्र हुए।

जलदाय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के संजय काबरा, परवीन प्रजापत, पप्पू मोह्मद, सूर्यभान सिंह, सतीश नामा, रामेश्वर खटीक, जगदीश शर्मा, कैलाश राव, राजकिरण गोयल, पुष्पेंद्र नेगी, गजवीर सिंह, रमेश चांवला, यशपाल खोईवाल, नेमीचंद माली, दिलीप टाक, गोपाल प्रजापत, जलदाय कर्मचारी संघ के महेश चन्द शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, मानाराम चौधरी, श्यामलाल बागड़, सीताराम तेली, बालचन्द वैष्णव, लाली व सीता, तकनीकी कर्मचारी संघ के भैरू लाल जाट, सहायक कर्मचारी संघ के मदन लाल शर्मा सहित सभी ने संयुक्त रूप से नगर खण्ड से वृत्‍त कार्यालय तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च किया। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सभी ने नारेबजी की। फिर एसई को ज्ञापन दिया गया। इंटक नेता कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि एप से ऑनलाइन उपस्थिति व आकस्मिक अवकाश लेने सहित सभी को सरकार ऑनलाइन कर रही है जो न्याय संगत नहीं है। गर्मियों में जनता को पेयजल उपलŽब्‍ध कराने में अधिकारी व कर्मचारी, इंजीनियर, टेक्‍नीकल कर्मचारी व क्‍लरिकल स्टाफ की अहम भूमिका होती है तब जनता को पेयजल उपलŽब्‍ध होता है। पूरे राजस्थान में जलदाय विभाग में स्टाफ की कमी है। संघर्ष समिति ने सरकार से सभी उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग की है।

Read MoreRead Less
Next Story