टंकियां है ,मगर पानी नहीं

आकोला (रमेश चंद्र डाड) जीवा खेड़ा, बडलियास, सूठेपा ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांवों में चम्बल परियोजना और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से पेयजल की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत ने बताया कि सूठेपा ग्राम पंचायत क्षेत्र के चोधरियास,मजरा जाटों का झोपड़ा , जीवा खेडाग्राम पंचायत क्षेत्र के खारो का खेड़ा व दोवनी तथा बडलियास ग्राम पंचायत क्षेत्र के पूर्णा की झूंपड़ियां , ओड पुरिया आदि में पेयजल की समस्या हो रही है।

राणावत ने बताया कि गांवों में जी एल आर बनी हुई है लेकिन टंकियों में पानी नहीं पहुंच रहा है। कई टंकिया सूखी पड़ी हुई है। ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान हो रहे है। पशुधन को भी पानी पिलाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

चम्बल परियोजना और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बार बार अवगत करवाया गया परन्तु उनके कान पर जूं तक नही रेगं रही। जल्दी ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री को अवगत करवाएंगे।

Read MoreRead Less
Next Story