स्वराज ट्रेक्टर कम्पनी के पचास वर्ष पूरे होने पर निकाली ट्रेक्टर रैली, कम्पनी आधुनिक ट्रेक्टर बनाने में अग्रणीय : भीम शाह

स्वराज ट्रेक्टर कम्पनी के पचास वर्ष पूरे होने पर निकाली ट्रेक्टर रैली, कम्पनी आधुनिक ट्रेक्टर बनाने में अग्रणीय : भीम शाह

भीलवाड़ा। स्वराज ट्रेक्टर की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर आज जश्न मनाते हुए ट्रेक्टर रैली निकाली और आम सभा कर किसानों और विक्रेताओं को स्वराज के नए मॉडल्स की जानकारी दी गई। 
बड़ला चौराहे स्थित चारभुजा ट्रेक्टर्स के संचालक सुनिल बियानी और अनिल सोमानी की अगुवाई में आज स्वराज ट्रेक्टर कम्पनी की स्थापना के पचास वर्ष पूरे होने पर आज बड़ला चौराहे से ट्रेक्टर रैली निकाली और बाद में बाईपास पर एक होटल में सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कम्पनी के रिजनल हेड एल.टी.भीम शाह ने कहा कि स्वराज ट्रैक्टर कम्पनी की स्थापना के साथ ही पहला मॉडल जो बनाया वह आज भी प्रचलन में है। इसके बाद कई मॉडल बनाए गये और अब तक 30 लाख ट्रेक्टर कम्पनी बना चुकी है। उन्होंने कहा कि कम्पनी अब आधुनिक तकनीक से नए मॉडल बाजार में उतार रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ स्वराज कम्पनी के अच्छे संबंध है और कम्पनी विकसित भारत के विकास में हरसंभव सहयोग कर रही है। आम सभा के मुख्य अतिथि उदयलाल समदानी थे जबकि अतिथि देबीलाल आचार्य और भैरूलाल बियानी थे। प्रारंभ में अनिल सोमानी और सुनिल बियानी ने मुख्य अतिथियों के साथ ही कम्पनी के रिजनल हेड एल.टी.भीम शाह, सर्वि‍स हेड महेश श‍िल्‍के, मोहन चौधरी, एरिया मैनेजर राजीव रंजन और  क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक गर्ग, अवनीश कुमार, अजीत स‍िंंह व आलोक स‍िंंह आदि का स्वागत किया गया। इससे पहले मशाल यात्रा भी निकाली गई। अन्त में बियानी और सोमानी, ने आभार जताया। 

Read MoreRead Less
Next Story