मेवाड़ हॉस्पिटल में तीन किलो वजनी गुर्दे की सफल सर्जरी

मेवाड़ हॉस्पिटल में तीन किलो वजनी गुर्दे की सफल सर्जरी

भीलवाड़ा । आर सी व्यास स्‍थ‍ित शिवम मेवाड़ हॉस्पिटल में लालपुरा भीम निवासी मरीज जो कि भीलवाड़ा मेवाड़  हॉस्पिटल में लैप्रोस्कोपिक विशेषज्ञ सर्जन डॉ अभिषेक पँवार को दिखाया जिसमे ,मरीज व जाँचे आदि को देखने के बाद पता चला कि मरीज का गुर्दा काम नही कर पा रहा है ।मरीज काफी दिनों से तकलीफ झेल रहा था, जिसके तहत डॉक्टर की सलाह से  कुछ विशेष जाँचे और मरीज जयपुर जाकर करवा के आया । उसके उपरांत डॉ पँवार ने सर्जरी के लिए बताया, परिजनों की सहमति‍ से जटिल सर्जरी की गई, उसमे मरीज के लगभग तीन किलो वजनी ,खराब हो चुकी किडनी (गुर्दा) निकाला गया।

सर्जरी टीम में शिवम मेवाड़ हॉस्पिटल मेडिकल डायरेक्टर डॉ अभिषेक पँवार, यूरोलोजिस्ट डॉ सचिदानन्द ,निशचेतना विशेषज्ञ डॉ नीलम वर्मा, ओटी टीम जफर, अजय, शोभाराम,इमरान, विपुल, लोकेश आदि रहे । मरीज अब बिलकुल स्वस्थ है व आज मरीज को डिस्चार्ज किया जा रहा है। ये जानकारी हॉस्पिटल ओपेरशनल मैनेजर रोहित शर्मा ने दी।

Read MoreRead Less
Next Story